चांदनी आई बनके प्यार - Chandni Aayi Banke Pyar (Shamshad Begum, Dulari)



चांदनी आई बनके प्यार ओ सजना, ओ सजना
लगी मेरे दिल पर कतार ओ सजना, ओ सजना
जीवन में प्रीत ना हो, ये भी है रीत कोई
देखो जी मेरे बिना, गाना ना गीत कोई
टूट न जाए दिल के तार ओ सजना, ओ सजना
लगी मेरे दिल....

बेदर्दी सैयां मुझ दुखिया की लाज रहे
कहने की बात नहीं  अब तुमसे कौन कहे
सुन लो मेरे दिल की पुकार ओ सजना, ओ सजना
लगी मेरे दिल....

अँखियाँ मिला कर ज़रा उल्फत का रंग भरो
मेरे बन जाओगे तुम इसका इकरार करो
आता नहीं दिल बार बार ओ सजना, ओ सजना
लगी मेरे दिल....

चांदनी आई बन के
विवरण :
:
दुलारी
:
1949
:
नौशाद अली
:
शकील बदायुनी
:
शमशाद बेगम
:
गीता बाली








No comments:

Post a Comment