ले गए पहलू से - Le gaye pahalu se (Pehli Nazar-1945)



ले गए पहलू से दिल चोरी चोरी
अल्लाह कसम
हमको तो लूट लिया ज़ोरा ज़ोरी
अल्लाह कसम
ले गए पहलू से दिल चोरी चोरी
अल्लाह कसम

मिन्नतें कर के थके
मिन्नतें कर के थके रूठना बेकार हुआ - 2
लाख समझाया मगर वो ना वफ़ादार हुआ - 2
तौबा तौबा
तौबा दिल देते थे हम तुझको कभी
अल्लाह कसम

हमको तो, हमको तो
हमको तो लूट.

जब किसी घात से उसे अपना बनाये ना बना - 2
और चाहा के भुला दें के भुला दें
और चाहा के भुला दें तो भुलाये ना बना - 2
कैसी ये जुड़ गयी डोरी से डोरी
अल्लाह कसम

हमको तो, हमको तो
हमको तो लूट.
विवरण :
:
पहली नज़र
:
1945
:
अनिल बिस्वास
:
सफ़दर आह सीतापुरी
:
रोशनआरा बेग़म
:
बाबूराव पेंढरकर,मुनव्वर सुल्ताना








No comments:

Post a Comment