छोटी सी आशा - Chhoti Si Aasha (Roja-Minmini)



दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा
मस्ती भरे मन की भोली सी आशा
चाँद तारों को छूने की आशा
आसमानों में उड़ने की आशा

महक जाऊं मैं आज तो ऐसे
फूल बगिया में महके है जैसे
बादलों की मैं ओढूं चुनरिया
झूम जाऊं मैं बन के बावरिया
अपनी चोटी में बाँध लूं दुनिया

स्वर्ग सी धरती खिल रही जैसे
मेरा मन भी तो खिल रहा ऐसे
कोयल की तरह गाने का अरमां
मछली की तरह मचलूँ ये अरमां
जवानी है लायी रंगीन सपना
विवरण :
:
रोजा 
:
1992
:
ए.आर.रहमान
:
पी.के.मिश्रा
:
मिनमिनी
:
मधु








No comments:

Post a Comment