आये तुम याद मुझे / Aaye Tum Yaad Mujhe




आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
ख़ुशबू लाई पवन, महका चंदन
आए तुम याद मुझे ...

जिस पल नैनों में सपना तेरा आए
उस पल मौसम पे मेंहंदी रच जाए
और तू बन जाये जैसे दुल्हन
आए तुम याद मुझे ...

जब मैं रातों में तारे गिनता हूँ
और तेरे कदमों की आहट सुनता हूँ
लगे मुझे हर तारा तेरा दरपन
आए तुम याद मुझे ...

हर पल मन मेरा मुझसे कहता है
जिसकी धुन में तू खोया रहता है
भर दे फूलों से उसका दामन
आए तुम याद मुझे ...
विवरण :
:
मिली
:
1975
:
एस.डी.बर्मन
:
योगेश
:
किशोर कुमार
:
अमिताभ बच्चन,


जया भादुड़ी







No comments:

Post a Comment